बस्ती,कर निर्धारण, लाइसेंस व्यवस्था को लेकर व्यापार मंडल ने नगर पालिका अध्यक्ष को सौंपा 4 सूत्रीय ज्ञापन

     बस्ती,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बस्ती ने नगर अध्यक्ष राजेश चित्रगुप्त, जिलाध्यक्ष सुभाष शुक्ला, प्रांतीय उपाध्यक्ष अमरमणि पांडे के नेतृत्व में बस्ती नगर पालिका क्षेत्र के निवासियों, व्यापारियों की कई समस्याओं, कर निर्धारण प्रणाली नई लाइसेंस, व्यवस्था के विरोध में नगर पालिका परिसर पहुंच कर 4 सूत्रीय ज्ञापन पालिका अध्यक्ष सौपा और  वार्ता कर  नगर वासियों, व्यापारियों का विरोध दर्ज कराया ।  कहा कि इन सभी विषय में जितना सुधार स्थानीय स्तर से हो उसे करके शेष के लिए शासन को लिखा जाय।
व्यापारियों ने  नगर वासियों की सुविधाएं बढ़ाने, कोई भी नई व्यवस्था लागू करने से पहले आम नगर वासियों को विश्वास में लेने आदि की बात रखी।
जिलाध्यक्ष सुभाष शुक्ला ने पालिका अध्यक्ष से ये भी आग्रह किया कि नगर वासियों की प्रतिनिधि होने के नाते सभी नई व्यवस्थाओं से नगर के व्यापारियों, नगर वासियों पर पड़ने वाले अतिरिक्त भार के बारे में शासन को भी अवगत कराए ।
प्रांतीय उपाध्यक्ष अमरमणि पांडे ने कहा की पालिका जनहित के विषय को शासन में रखें हम अपने प्रांतीय अध्यक्ष के सहयोग से शासन में अपना पक्ष मजबूती से रख         लेंगे ।  पालिका अध्यक्ष ने सभी विन्दु को गंभीरता से सुना और  विचार कर समाधान का प्रयास करने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन देने वालो में बृजेश सिंह मुन्ना, राम विनय पांडे, रमेश सिंह, इंद्रभुजा पांडे,वीरेंद्र शुक्ला सुनील गिर, विवेक त्रिपाठी सुनील सिंह, लालजी शुक्ला, केशव दुबे, अमीर चंद्र गुप्ता,महेंद्र पांडे पंकज त्रिपाठी, वीरेंद्र त्रिपाठी राजन गुप्ता हरि प्रसाद राजेश जैसवाल शीतल श्री आदि  शामिल रहे ।

Post a Comment

0 Comments