बस्ती ,महादेवा विधानसभा सपा के उम्मीदवार पूर्व विधायक दूध राम की सुपुत्री डॉ रेनू रविदास जयंती पर कई जगहों पर हुई सम्मिलित
बस्ती, महादेवा विधानसभा के सपा के उम्मीदवार पूर्व विधायक माननीय दूध राम जी की सुपुत्री ने महादेवा विधानसभा का चुनावी कार्यभार अपने पिता माननीय दूध राम पूर्व विधायक जी के नेतृत्व में संभाल विधायक दूध राम की सुपुत्री ( डॉ,रेनू भारती) ने संत रविदास की जयंती पर उपस्थित होकर जगह जगह संत रविदास जयंती समारोह मे समलित हुई और उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
Post a Comment
0 Comments