बस्ती,एसपी आशीष श्रीवास्तव द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध अभियान में गिरफ्तार अभियुक्त


     बस्ती,श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती श्री आशीष श्रीवास्तव द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध अभियान एवं आदेश के क्रम में व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक श्री दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन में तथा श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदर श्री आलोक प्रसाद के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री राधेश्याम राय के नेतृत्व में मय फोर्स द्वारा अभियुक्तगण के घर ग्राम करनपुर से समय करीब 10.30 बजे अभियुक्तगण 1. विजयनाथ मिश्रा पुत्र स्व0 रामदेव मिश्रा 2. पवन मिश्रा पुत्र विजय नाथ मिश्रा 3. प्रभात कुमार मिश्रा पुत्र विजय नाथ मिश्रा निवासीगण करनपुर थाना कोतवाली जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर, विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया । 
*गिरफ्तार अभियुक्त -*
1. विजयनाथ मिश्रा पुत्र स्व0 रामदेव मिश्रा निवासी करनपुर थाना कोतवाली जनपद बस्ती
2. पवन मिश्रा पुत्र विजय नाथ मिश्रा निवासी करनपुर थाना कोतवाली जनपद बस्ती
3. प्रभात कुमार मिश्रा पुत्र विजय नाथ मिश्रा निवासी करनपुर थाना कोतवाली जनपद बस्ती

*आपराधिक इतिहास विजयनाथ मिश्रा-*
1. मु0अ0सं0 549/2020 धारा 323, 325, 427 थाना कोतवाली जनपद बस्ती 
2. मु0अ0सं0 100/22 धारा 147/148/149/352/323/326/504 भा0द0सं0 थाना कोतवाली जनपद बस्ती
*आपराधिक इतिहास पवन मिश्रा-*
1. मु0अ0सं0 549/2020 धारा 323, 325, 427 थाना कोतवाली जनपद बस्ती 
2. मु0अ0सं0 100/22 धारा 147/148/149/352/323/326/504 भा0द0सं0 थाना कोतवाली जनपद बस्ती
*आपराधिक इतिहास प्रभात कुमार-*
1. मु0अ0सं0 100/22 धारा 147/148/149/352/323/326/504 भा0द0सं0 थाना कोतवाली जनपद बस्ती

*घटना का संक्षिप्त विवरण –*
वादी विवेकानन्द मिश्रा पुत्र स्व0 दिवाकर प्रसाद मिश्रा निवासी करनपुर थाना कोतवाली जनपद बस्ती के पड़ोसी विजयनाथ मिश्रा से जमीनी विवाद चल रहा था । विपक्षी छज्जे का निर्माण कर रहे थे जिसको बन्द करने के कहने पर वे लोग काम बन्द न करके मारपीट पर उतारू हो गये और मां बहन की गाली देते हुए लाठी, सरिया, चाकू, हथौड़ा से मुझको मारने पीटने लगे जिससे विवेकानन्द को काफी चोट आयी तथा रीता मिश्रा दूर से मारने के लिए ललकार रही थी मुझे चोटिल देखकर मेरी बहन कन्याकुमारी चिल्लाते हुए मुझे बचाने के लिए आयी तो उपरोक्त विपक्षीगण मुझे छोड़कर मेरी बहन को मारने लगे और उसे जला दिये । उक्त प्रकरण के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 100/22 धारा 147/148/149/352/323/326/504 भा0द0सं0 पंजीकृत किया था । जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री रिजवान अली द्वारा सम्पादित की जा रही है । 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1. SHO राधेश्याम राय प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली जनपद बस्ती
2. उ0नि0 श्री रिजवान अली थाना कोतवाली जनपद बस्ती
3. का0 राहुल यादव थाना कोतवाली जनपद बस्ती
4. रि0कां0 सत्येन्द्र कुशवाहा थाना कोतवाली जनपद बस्ती

Post a Comment

0 Comments