UP चुनावः भाजपा ने 36 फीसदी चेहरे बदले, नई सूची में 20 ब्राह्मण और 18 ठाकुर
भाजपा ने शुक्रवार को 91 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों की सातवीं सूची जारी कर दी। पार्टी ने एक को छोड़ सभी मंत्रियों को टिकट देकर फिर भरोसा जताया है। 36 फीसदी से ज्यादा नए चेहरों को मौका दिया गया है। 58 फीसदी से ज्यादा सीटों पर मौजूदा विधायक फिर टिकट पाने में सफल रहे। हारी हुई अधिकांश सीटों पर प्रत्याशी बदले हैं। जातिवार प्रत्याशियों की बात करें तो 91 में से 25 सीटों पर ओबीसी को उतारा गया है। 21 सीटों पर दलित, 20 सीटों पर ब्राह्मण,18 सीटों पर 18 प्रत्याशी उतारे गए हैं। इसके अलावा 4 पर भूमिहार, 2 पर वैश्य और 1 पर कायस्थ को उतारा गया है। ओबीसी में सबसे ज्यादा 11 टिकट कुर्मी, 3 कुशवाहा, 2 निषाद, एक सुनार,एक राजभर,एक चौरसिया, एक कुम्हार और एक टिकट कलवार को दिया गया है जबकि दलितों में 8 पासी, 4 खटीक, 3 कोरी, 2 बेलदार, 2 धोबी और 2 टिकट कोली समाज को मिले हैं।
Post a Comment
0 Comments