बस्ती,कचहरी के आस पास अवैध गांजा बेचने वाली महिला हुयी गिरफ्तार


    बस्ती,श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती श्री आशीष श्रीवास्तव द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध अभियान एवं आदेश के क्रम में व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक श्री दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन मे तथा श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदर श्री शक्ति सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री राधेश्याम राय के निर्देशन में द्वारा समय 10.40 बजे पकौड़ी चौराहा पुराना डाकखाना रोड़ से अभियुक्ता रामरती पत्नी मनिराम यादव साकि रठिया थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1kg 70 g नाजायज गांजा व जामा तलाशी से विक्री के 620 रूपया बरामद हुआ, फर्द बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 437/2021 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत कर, विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया । 
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण -*
1. रामरती पत्नी मनिराम यादव साकि रठिया थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती
*बरामद माल का विवरण –*
1 किलो 70 ग्राम नाजायज गांजा बरामद व विक्री के 600 रूपये 
*आपराधिक इतिहास -* 
1. मु0अ0सं0 437/2021 धारा 8/20 NDPS Act थाना कोतवाली जनपद बस्ती
*घटना का संक्षिप्त विवरण -*
आज दिनाँक 07.12.2021 को APN डिग्री कालेज में छात्र संघ चुनाव की ड्यूटी में मौजूद था कि जरिये मुखबिर सूचना मिली की एक महिला कचहरी के आस पास अवैध गांजा की पुड़िया बनाकर बेच रही है । इस सूचना पर विश्वास कर मै हमराही कर्म0गण के पकौड़ी चौराहा पर पहुँचा कि एक महिला हाथ में थेला लिये जा रही थी । जिसकी तलाशी महिला आरक्षी से लिवायी गयी तो उसके लिये हाथ के थेला में 1 किलो 70 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ । फर्द बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया । 
*पूछताछ का विवरण –* 
गिरफ्तार अभियुक्ता से पूछताछ पर बतायी कि मेरा लड़का दीपू यादव जेल में बन्द है । मै घुम फिर कर गांजा का विक्री करती हूँ । जिससे परिवार का पालन पोषण करती  हूँ । 
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1.व0उ0नि0 श्री योगेन्द्र नाथ थाना कोतवाली जनपद बस्ती
2. उ0नि0 श्री मुनीन्द्र त्रिपाठी थाना कोतवाली जनपद बस्ती
3. हे0का0 धीरेन्द्र राय थाना कोतवाली जनपद बस्ती
4. म0आ0 शिल्पा शर्मा थाना कोतवाली जनपद बस्ती

Post a Comment

0 Comments