डा. वी.के. वर्मा ने बढाया खिलाड़ियों का हौसला, एस.के.पी. टीम बनी विजेता

       स्वर्गीय सूर्यपती मेमोरियल अंडर 16 बालक वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन के मैच का उद्घाटन शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में समाजसेवी डा. वी.के. वर्मा ने किया। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए डा वी.के. वर्मा ने कहा कि कठिन परिश्रम और लगन के साथ मेहनत से सफलता मिलती है। कहा कि खेल में हार जीत से अधिक महत्व इस बात का है कि आप खेल रहे हो। अच्छे खिलाड़ी को कभी हार नहीं मानना चाहिये। यदि असफलता मिले तो उसे ताकत बनाकर आगे बढिये। जीवन के किसी भी क्षेत्र में बिना संघर्ष और सही दिशा में परिश्रम के कुछ भी हासिल नहीं होता।
मैच में एसकेपी टीम ने 102 रनों से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच रामनरेश चौधरी द्वारा टीम के खिलाड़ी कासिफ को प्रदान किया गया। इस दौरान राहुल भारद्वाज, सौरभ पाल, आर पटेल, दयाशंकर यादव, आलोक वर्मा, राजन, ज्ञानेंद्र चौधरी, राहुल पाल, समीर पांडेय, फराज अंसारी, विशाल, दीप गौड़, अफरोज अहमद, नरेन्द्र बहादुर सिंह के साथ अन्य लोग मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments