टेबलेट/स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में भाग लेने लखनऊ जायेंगे जिले के 200 बच्चे

     

युवाओ के तकनीकी सशक्तीकरण्र हेतु टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरण योजनान्तर्गत दिनांक 25.12.2021 को प्रस्तावित टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के संबध में मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी उमाशंकर  की उपस्थिति में विकास भवन सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग को अपर जिलाधिकारी उमाशंकर ने अवगत कराया कि टेबलेट/स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में जनपद सिद्धार्थनगर से 200 बच्चो को लखनऊ जाना है। उक्त कार्यक्रम हेतु दिनांक 24 दिसम्बर 2021 को अपरान्ह में बी.एस.ए. मैदान से रवाना होगे। सभी बच्चो को मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 25 दिसम्बर 2021 को भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ  में स्मार्टफोन/टैबलेट दिया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त प्रधानाचार्यो को निर्देश दिया कि बच्चो के साथ जाने हेतु नोडल अधिकारी नामित करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि बच्चो के साथ जाने के लिए 50 बच्चो पर 01 खण्ड शिक्षा अधिकारी साथ में जाने हेतु नामित करने का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर  को समस्त कार्यक्रम हेतु एक उपजिलाधिकारी नामित करने का निर्देश दिया जिससे कि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को समस्त महाविद्यालय में मा0 मुख्यमंत्री जी का लाइव कार्यक्रम दिखाने की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया।

इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नसीम अहमद, ए0आर0टी0ओ0 आशुतोष शुक्ल, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, एम0आर0एम0 रोडवेज जगदीश, ई.डी.एम. अमरेन्द्र दूबे, जे0ए0 राम केवल आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments