बस्ती, जिले में सामूहिक विवाह 160 जोड़ो का हुआ सम्पन्न


     बस्ती,प्रभारी मंत्री मोती सिंह, विधायक संजय प्रताप जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय ने दिया आशीर्वाद
  बस्ती । रूधौली विधानसभा क्षेत्र के आश्रम पद्धति विद्यालय वैड़वा माता मंदिर के निकट शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के 160 जोड़ांे का विवाह सम्पन्न हुआ। इनमें 14 मुस्लिम जोड़ोें का निकाह विधि विधान से हुआ। प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप उर्फ मोती सिंह, विधायक संजय प्रताप जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय   चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार प्रजापति, ब्लाक प्रमुख यशकान्त सिंह, जटाशंकर शुक्ल, प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यंत सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह आदि ने नव विवाहित जोड़ों को उपहार देकर उनके सुखद जीवन की कामना किया। वैदिक मंत्र और निकाह के बीच 160 जोड़े एक दूजे के हो गये। ढोल, नगाडा, वैदिक मंत्र के बीच बाराती और घराती दोनों उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप उर्फ मोती सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना समाज में रचनात्मक बदलाव ला रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्ग दर्शन में अनेक गरीब परिवारों के लिये सामूहिक विवाह एक अवसर है और नये जोड़ों को सरकार की ओर से उपहार के साथ ही नकद धनराशि भी दिया जा रहा है जिससे वे अपना जीवन व्यवस्थित ढंग से चला सके। क्षेत्रीय विधायक संजय प्रताप जायसवाल की सराहना करते हुये कहा कि वे मेरे पुत्र जैसे हैं, क्षेत्र की जनता उन्हें तीसरी बार विधायक बनाकर विधानसभा में भेजेगी।
विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा कि पिछले साढे चार वर्ष के भीतर विधानसभा क्षेत्र में अनेक सामूहिक विवाह सम्पन्न हुये और लोग मुख्यमंत्री जी की इस योजना से खुश है। कहा कि गरीब परिवार विवाह सम्पन्न कराने में आर्थिक रूप से टूट जाते थे। सामूहिक विवाह मण्डप में जो खुशियां दिख रही है यह नये जोड़ों के जीवन में हमेशा बनी रहे।
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि भाजपा अपने कल्याणकारी योजनाओं के बूते पुनः पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार प्रजापति ने शासन के योजनाओं की जानकारी दी। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जयेश प्रताप जायसवाल, मनोज सिंह, विजय उर्फ राजू पाण्डेय, महेश सिंह, महेन्द्र सिंह, मन्टू पाठक, मोनू पाठक, विपिन जायसवाल, बब्बू सिंह, दुर्गेश त्रिपाठी, मगन शुक्ल, विकास शर्मा, प्रिंस जायसवाल, सुशील चौधरी, राजू पाण्डेय के साथ ही भाजपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे। यह जानकारी विधायक संजय प्रताप के मीडिया प्रभारी अमर सोनी 

Post a Comment

0 Comments