बस्ती,कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता

      बस्ती,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली  शिवाकान्त मिश्र के नेतृत्व में उ0नि0 प्रदीप कुमार सिंह चौकी प्रभारी रौतापार थाना कोतवाली जिला बस्ती व उ0नि0 राजकुमार पाण्डेय स्वाट टीम प्रभारी जिला बस्ती की टीम द्वारा दिनांक – 01.11.2021 को  समय 10.55 बजे कल्पना मोड़ पर वाहन की चेकिंग के दौरान रोड़वेज की तरफ से दो मोटर साईकिल चालक बहुत तेज रफ्तार से रौतापार की तरफ आ रहे थे कि पुलिस चेकिंग देखते हुए मुड़कर भागना चाहे कि हमराही कर्म0गण के घेरकर पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पुछा गया तो अपना नाम कमलेश प्रजापति पुत्र रामतीरथ प्रजापति ग्राम नगहरा थाना नगर जनपद बस्ती  धनश्याम पुत्र स्व0 रामदेव गुप्ता ग्राम नगर खास थाना नगर जनपद बस्ती के कब्जे से चोरी की तीन मोटर साईकिल बरामद हुआ। । बरामद मोटरसाईकिल थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 386/2021 धारा 379 भादवि, मु0अ0सं0 365/2021 धारा 379 भादवि, मु0अ0सं0 376/2021 धारा 379 भादवि से संबन्धित मोटरसाईकिल के बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी अभियुक्त कमलेश द्वारा बताया कि मै पेशे से मोटरसाइकिल मिस्त्री हू तथा मेरा साथी घनश्याम गुप्ता कबाड़ी का काम करता है दोनो साथ साथ वाहन चुराते है । मै गाड़ी के सभी पुर्जे खोल देता हू तथा मेरा साथी उसको कबाड़ मे बेच देता है । विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया ।
        'कमलेश अपराध इतिहास,
1. मु0अ0सं0 386/21 धारा 379, 411 ipc थाना कोतवाली जनपद बस्ती
2. मु0अ0सं0 365/21 धारा 379, 411 ipc थाना कोतवाली जनपद बस्ती
3. मु0अ0सं0 376/21 धारा 379, 411 ipc थाना कोतवाली जनपद बस्ती
     'घनश्याम अपराध इतिहास,
1. मु0अ0सं0 386/21 धारा 379, 411 ipc थाना कोतवाली जनपद बस्ती
2. मु0अ0सं0 365/21 धारा 379, 411 ipc थाना कोतवाली जनपद बस्ती
3. मु0अ0सं0 376/21 धारा 379, 411 ipc थाना कोतवाली जनपद बस्ती
बरामदगी का विवरण 
1. तीन अदद मोटर साइकिल 02 अदद– हीरो होण्डा साईन, 01 अदद टीवीएस स्पोर्ट
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1. निरीक्षक शिवाकान्त मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली
2. उ0नि0 प्रदीप सिंह चौकी प्रभारी रौतापार
3. उ0नि0 सर्वेश कुमार चौकी प्रभारी पटेल चौक
4. उ0नि0 राज कुमार पाण्डेय स्वाट टीम प्रभारी
5. हे0का0 बेचन प्रसाद
6.  हे0का0 परमहंश पाल
7. का0 रणविजय सिंह
8. हे0का0 राकेश यादव स्वाट टीम
9. का0 रवि प्रताप सिंह स्वाट टीम ,
10. का0 रविशंकर शाह स्वाट टीम
11. का0 अरविन्द यादव स्वाट टीम
12. का0 धीरज यादव स्वाट टीम
13. का0 जनार्दन प्रजापति सर्विलांस सेल

Post a Comment

0 Comments