बस्ती,भारतीय स्टेट बैंक द्वारा अपेक्षित संख्या में ऋण आवेदन पत्रों को निस्तारण न किए जाने पर जिलाधिकारी ने किया असंतोष व्यक्त

    बस्ती,भारतीय स्टेट बैंक द्वारा अपेक्षित संख्या में ऋण आवेदन पत्रों को निस्तारण न किए जाने पर जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने असंतोष व्यक्त किया है। जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति, डीसीसी, तथा जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति, डीएल आरसी, की कलेक्ट्रेट सभागार में संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अन्य बैंकों द्वारा लक्ष्य की पूर्ति कर ली गयी है परंतु भारतीय स्टेट बैंक लक्ष्य से काफी पीछे है। समीक्षा में उन्होंने पाया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में कुल 60 के सापेक्ष 58 आवेदन पत्र स्वीकृत हो गए हैं परंतु भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 11 के सापेक्ष एक भी ऋण आवेदन पत्र स्वीकृत नहीं किया गया जबकि वह जिले का लीड बैंक है। इस संबंध में उन्होंने लीड बैंक मैनेजर तथा सहायक प्रबंधक को तेजी से कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।
      समीक्षा में जिलाधिकारी ने पाया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 74 के सापेक्ष 51 ऋण आवेदन पत्र स्वीकृत हुए हैं परंतु भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 14 के सापेक्ष मात्र एक ऋण आवेदन पत्र स्वीकृत किया गया है। एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत 32 लक्ष्य के सापेक्ष 27 ऋण आवेदन पत्र स्वीकृत किए गए हैं परंतु भारतीय स्टेट बैंक द्वारा पांच के सापेक्ष 4 स्वीकृत करते हुए केवल एक का वितरण किया गया है। खादी ग्राम उद्योग बोर्ड द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना तथा मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में भी 1-1 ऋण आवेदन स्वीकृत किया गया है। बैठक में खादी ग्रामोद्योग आयोग के प्रतिनिधि द्वारा बैठक में भाग न लिये जाने तथा कुल 30 लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 6 आवेदन पत्र बैंकों को भेजे जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त किया तथा संबंधित अधिकारी के विरुद्ध शासन को कार्यवाही हेतु संस्तुति भेजने का निर्देश दिया है। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण जिला समाज कल्याण  अधिकारी विकास का स्पष्टीकरण भी तलब किया 

Post a Comment

0 Comments