बस्ती,अवैध तमंचा व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
बस्ती,पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दिपेन्द्र नाथ चौधरी के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी रुधौली अम्बिका राम के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रुधौली शैलेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में रुधौली पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28.11.2021 को समय लगभग 14:40 बजे दसिया के पास सन्दिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबीर खास की सुचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु०अ०सं० 313/15 के अभियुक्त / हिस्ट्रीशीटर अजय मौर्या पुत्र बसंत मौर्या निवासी परसा दमया थाना रुधौली जनपद बस्ती ,जिसके विरुद्ध मा०न्यायालय द्वारा धारा 82 Crpc की उदघोषणा कुछ दिन पहले जारी की गई थी, को उसके घर से एक अदद तंमचा 12 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ़्तार कर उक्त प्रकरण में अभियुक्त के खिलाफ थाना रुधौली पर मु०अ०सं० 257/21 धारा 3/25 Arms Act पंजीकृत कर माननीय न्यायालय भेजा गया।
गिरफ़्तार अभियुक्तगण का विवरण
1- अजय मौर्य पुत्र बसंत मौर्य निवासी परसा दमया थाना रूधौली जनपद बस्ती
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1 प्र० नि० शैलेश कुमार सिंह थाना रुधौली
2 उ० नि० जग्गनाथ यादव थाना रुधौली
3 का० अभिलाष प्रताप सिंह
4 का० राकेश तिवारी थाना रुधौली!
5 हे०का० रामनरेश पासवान थाना रुधौली !
6 रामपुकार गिरी थाना रुधौली
Post a Comment
0 Comments