बस्ती,शासन के निर्देश पर सभी वार्डो में गुणवत्तापूर्ण कार्य करायें गयें हैं-रूपम मिश्रा

   

बस्ती,नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक पालिका हाल में नपा अध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ बोर्ड की बैठक में सभी सभासदों ने वार्ड से सम्बन्धित जनहित के समस्याओं से पालिका प्रशासन को अवगत कराया ।

बोर्ड बैठक को सम्बोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा ने कहा कि आगामी ठंड के मौसम को देखते हुए सभी वार्डो में अलाव, कम्बल व रैन बसेरों की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया गया है तथा यह कहा गया है कि व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीे की जायेगी शासन के निर्देश पर सभी वार्डो में गुणवत्तापूर्ण कार्य करायें गयें हैं। पूरे नगर पालिका क्षेत्र में पथ प्रकाश की व्यवस्था करायी गयी है। उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार के कार्यो की सराहना करते हुएॅ कहा कि नगर पालिका को सभी संसाधन दोनों सरकारों द्वारा उपलब्ध करायी गई जिससे स्वस्थ बस्ती सुन्दर बस्ती का सपना साकार हो रहा है तथा प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पालिका क्षेत्र में कई जगहों पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया है।
अधिशाषी अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी ने कहा कि बोर्ड बैठक में जो प्रस्ताव पास किये गये हैं उसका पालन समय रहते करा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि नगर वासियों द्वारा जाम की समस्या पर प्रार्थना पत्र दिया गया है जिसपर जल्द ही पालिका प्रशासन द्वारा स्थायी हल निकाला जायेगा।


बोर्ड बैठक में प्रमुख रूप सें अधिकारीगण-अवर अभियंता रामाचरण शुक्ला, अवर अभियंता (जल) अर्चना कुमारी, प्रकाश निरीक्षक अमित शुक्ला, कर निर्धारण मो0 दानिश, सफाई इं0 दिनेश वर्मा, लिपिक गिरीश सिंह, वेद प्रकाश, इसके साथ ही साथ बोर्ड बैठक के दौरान सभासदगण- श्री कृष्ण कुमार पाण्डेय‘सोनू’, श्री चुनमुन लाल, श्री परमेश्वर शुक्ला उर्फ ‘पप्पू’, डब्लू सोनकर, मो0 कमरूलहुदा, मो0 सिद्दीक, मो0 इद्रीस, श्री विशाल शुक्ला, श्री दिनेश गुप्ता, प्रमोद कन्नौजिया, मो0 अहमद‘सज्जू’, श्रीमती माया देवी, श्रीमती शान्ति देवी, श्रीमती मीरा राय, श्रीमती पूनम श्रीवास्तव, श्रीमती निशान्त बानों, श्रीमती पूनम शुक्ला, श्री प्रफुल्ल श्रीवास्तव, मो0 अब्दुल अजीज, श्रीमती मंजू श्रीवास्तव, श्री कन्हैया चैधरी, श्रीमती ममता, श्री दीप आनन्द ‘नवीन’, श्री ताड़कनाथ जायसवाल, श्री अतुल सिंह, श्री प्रभाकर मणि त्रिपाठी, श्री कन्हैया लाल, श्रीमती इन्द्रावती सोनकर, अश्वनी श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments