बस्ती,किसान सम्मान निधि में आवेदन केलिए लगाना होगा राशन कार्ड

     

नवम्बर 2021 सू0वि0, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करने के लिए राशन कार्ड लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान समय में वेबसाइट खुली है। पात्र किसान वर्तमान समय में अपना आवेदन जनसुविधा केन्द्र से कर सकते है।

विकास भवन में आयोजित किसान दिवस पर आये किसानों को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि किसान सम्मान निधि की धनराशि अब परिवार के मुखिया को प्राप्त होगी।
जिलाधिकारी ने बस्ती सदर के मटेरा गॉव में 117 किसानों को इस योजना में अपात्र घोषित करने की शिकायत मिलने पर इसकी जॉच उन्होने तहसीलदार सदर से कराने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि जिले में खाद की कोई कमी नही है। सभी किसानों को उनके जोत के रकबे के अनुसार खाद उपलब्ध करायी जायेंगी। खाद की सेण्टरवार उपलब्धता की सूचना किसानों को व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रतिदिन भेजी जायेंगी। इस संबंध में किसी प्रकार की समस्या होने पर कृषि या सहकारिता विभाग के अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है।

उन्होने कहा कि प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त फसलों की क्षतिपूर्ति बीमित किसानों को उपलब्ध करायी जायेंगी। उन्होने बताया कि तहसील सदर एवं हर्रैया के लगभग 120 गॉव बाढ से प्रभावित रहे है। इसके अलावा समय-समय पर आये आधी-तूफान में फसलों के नुकसान का सर्वे राजस्व, कृषि एवं बीमा कम्पनी के अधिकारियों से कराया गया है। संबंधित किसान इसकी जानकारी तहसील एवं कृषि विभाग से ले सकते है।

किसान दिवस में कुछ किसानों ने केसीसी से धन निकालने पर पीएनबी बैंक द्वारा 20 रूपये की कटौती की जाती है। रामनगर ब्लाक के लरखोरिया गॉव के किसान ने अवगत कराया है कि पिछले पॉच दिनों से बिजली कटौती की जा रही है। किसानों ने वाल्टरंगज चीनी मिल का 54 करोड़ तथा अठदमा चीनी मिल का 35 करोड़ रूपये बकाये की जानकारी देते हुए गन्ना मूल्य का भुगतान कराने का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने बैंक, विद्युत एवं गन्ना विभाग के अधिकारियों को तत्काल समस्या का निराकरण करने का निर्देश दिया।

किसान दिवस का संचालन उप निदेशक कृषि अनिल कुमार ने किया। इसमें सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, पीडी कमलेश सोनी, प्रेम चन्द्र प्रजापति, राजेन्द्र यादव, संदीप वर्मा, प्रगतिशील किसान राममूर्ति मिश्रा, मनोज कुमार तथा विभागीय अधिकारी एवं किसान उपस्थित रहें

Post a Comment

0 Comments