गृह मंत्री के बस्ती आगमन पर किया गया रूट डायवर्जन

        बस्ती,गृह मंत्री भारत सरकार अमित शाह के जनपद बस्ती भ्रमण कार्यक्रम दिनांक-13.11.2021 को समय 15:00 बजे प्रस्तावित है जिसके कारण बस्ती शहर में रूट डायवर्जन किया गया है जो निम्न है :बड़ेवन से होकर शहर में प्रवेश करने वाले सभी भारी वाहन प्रातः 09:00 बजे से 21:00 बजे तक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगी,बड़ेवन से होकर कार्यक्रम में आने वाले सभी चार पहिया वाहन व बस ITI कॉलेज में पार्क होंगे ,मालवीय तिराहे से आने वाले वाहन रौता से ब्लॉक रोड की तरफ डायवर्जन किया जाएगा,नगर फुटहिया की तरफ से आने वाले वाहनों को नेशनल हाईवे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा,लालगंज की तरफ से आने वाले बस्ती शहर में आने वाले वाहनों को सोनुपार से कैली की तरफ डायवर्ट किया जाएगा,रोडवेज की सभी बसों को पचपेड़िया रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा

Post a Comment

0 Comments