बस्ती में हनुमान जन्मोत्सव समारोह मंदिर गांधी नगर बस्ती

       बस्ती ,में पंडित रामकिंकर शुक्ला (गोपाल बाबा) ज्योतिष कर्मकांड विशेषज्ञ के नेतृत्व में हनुमान जन्मोत्सव समारोह 1 नवंबर से 3 नवंबर तक दीपोत्सव के साथ भव्य कार्यक्रम का आयोजन
      ( सम्पुट मंत्र)
   "कनक भूधरा कार शरीर,समर भयंकर अति बल बीरा।।
   सीता मन भरोस तब भयऊ, पुनि लघु रूप पवनसुत लयऊ।।
   के साथ एक हनुमान जी का भव्य जागरण का आयोजन किया बस्ती का हनुमान मंदिर गांधी नगर बस्ती में स्थित है और बस्ती का सबसे प्रसिद्ध मंदिर है जहां पर भक्तों के तमाम लोगों की मनोकामनाएं भगवान श्री राम जी के सेवक  श्री हनुमान जी की कृपा से पूरे होते हैं हनुमान जन्मोत्सव का हवन एवं भंडारा 3 नवंबर सायंकाल को आयोजित किया गया है

Post a Comment

0 Comments