बस्ती,गौर मोटर साइकिल की डिग्गी से चोरी करने वाले अभियुक्त को एक अदद तमंचा के साथ किया गया गिरफ्तार
बस्ती, गौर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हरैया श्री शेषमणि उपाध्याय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गौर श्री संजय कुमार, प्रभारी SOG निरीक्षक श्री मृत्युन्जय पाठक व सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्यवाही द्वारा दिनांक 06.10.2021 को बभनान मार्केट के पोस्ट ऑफिस मार्ग से मोटरसाइकिल की डिग्गी रु0 13,000/- नगट व एक जोड़ी कान की झुमकी को चुराने के सम्बंध में थाना गौर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 173/2021 धारा 379 IPC से सम्बंधित *अभियुक्त* वजारी बरुवार पुत्र स्व0 भवानी निवासी ग्राम पुरे पवार सोहना थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा उम्र करीब 40 वर्ष आज दिनांक 17.10.2021 को सोमापती तिराहा गौर रोड से एक अदद तमंचा 12 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस 12 बोर व चोरी के 12000 रुपया के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*बरामदगी के आधार पर थाना गौर पर मु0अ0सं0 176/2021 धारा 3/25 A. Act पंजीकृत करते हुए मु0अ0सं0 173/2021 में धारा 411 IPC की बढोत्तरी कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।*
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
*1.* अभियुक्त बजारी बरुवार पुत्र स्व0 भवानी निवासी ग्राम पुरे पवार सोहना थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा उम्र करीब 40 वर्ष
*बरामदगी का विवरणः-*
*1.* चोरी के 12,000 रुपया नगद ।
*2.* एक अदद तमंचा 12 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस 12 बोर
*घटना/ पूछताछ का विवरण-*
पुछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 06.10.2021 को कस्बा बभनान मार्केट के पोस्ट ऑफिस गली में खड़ी मोटरसाइकिल की डिग्गी से मैं और मेरे अन्य तीन साथी 1. खुद्दन उर्फ सुभाष चंद पुत्र स्व0 नीबरे 2. रवि पुत्र रामू 3. ननके बरुवार निवासीगण ग्राम पलटू पुरवा बनगाई थाना धानेपुर जनपद गोंडा एक थैला निकाल लिए थे जिसमें रुपये 13000/- नगद तथा एक जोड़ी कान की झुमकी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पैन कार्ड, पहचान पत्र व हैवी ड्राइविंग लाइसेंस था । हम चारो लोगो ने रुपये 4000/- खाने पीने में खर्च कर दिये तथा झूमके को औने पौने दाम पर राहगीर को बेचकर प्राप्त पैसे व शेष बचे नगद पैसे को आपस में बाँट लिए थे तथा दिनाक 20.09.2021 को परसरामपुर बाजार में खड़ी मोटरसाइकिल की डिग्गी से हम चारो ने रुपये 30,000/- नगद चुरा लिया था जिसे हम लोगों ने आपस में बांट लिए थे ।
अभियुक्त द्वारा बताया गया कि आज भी हम लोग कस्बा बभनान में ही अपराधिक घटना करने जा रहे थे कि मोटर साइकिल से गिर जाने के कारण मैं आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया |
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* प्रभारी निरीक्षक गौर श्री संजय कुमार जनपद बस्ती ।
*2.* प्रभारी SOG निरीक्षक श्री मृत्युन्जय पाठक जनपद बस्ती ।
*3.* चौकी प्रभारी बभनान उ0नि0 श्री दिलीप कुमार सिंह थाना गौर जनपद बस्ती ।
*4.* व0उ0नि0 रामेश्वर यादव थाना गौर जनपद बस्ती ।
*5.* हे0का0 विजय प्रकाश दीक्षित, हे0का0 दिलीप कुमार, का0 अजय कुमार यादव, का0 अजय यादव, का0 अभिषेक तिवारी SOG टीम जनपद बस्ती ।
*6.* का0 संतोष कुमार सर्विंस सेल जनपद बस्ती ।
*7.* हे0का0 चन्द्रशेखर यादव, हे0का0 हरिशंकर यादव, का0 अनुभव कुमार, का0 शुभम सिंह, का0 लवकुश यादव, का0 राहुल मिश्र, का0 तारकेश्वर थाना गौर जनपद बस्ती ।
Post a Comment
0 Comments