बस्ती,पूर्व मन्त्री राम प्रसाद चौधरी की किलेबंदी से जनपद में दरकने लगा भाजपा का किला


    बस्ती,कुनबा बढ़ने से जनपद में मजबूत हुई समाजवादी पार्टी_

अतुल चौधरी ‘ कवीन्द्र ‘ की सभा चौपालों से विपक्षी खेमें में बेचैनी_

समाज में जातिवाद का जहर घोल रही भाजपा – अतुल_

प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त – राजमणि चौधरी_

जनपद में पूर्वमंत्री राम प्रसाद चौधरी की किलेबंदी से जहाँ एक तरफ समाजवादी पार्टी का कुनबा बढ़ रहा है वहीं प्रदेश में समाजवादी पार्टी की प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा व बसपा का किला जनपद में दरकने लगा है ।
            आपको बताते चलें कि प्रदेश सरकार की समाज विरोधी नीतियों , बढ़ती मंहगाई , सरकारी संस्थाओं की बिक्री से चारो तरफ कोहराम सा मचा हुआ है । समाज का हर वर्ग चाहे बुजुर्ग हो या नवजवान हो या बच्चा हो सभी प्रदेश एवं देश की सरकार से तंग आ चुके है । किसानों की आय दुगुनी करने का जुमला लेकर भाजपा देश एवं प्रदेश में सत्तासीन हुई थी परन्तु भाजपा सरकार में किसानो एवं नवजवानों की क्या दशा है यह बात किसी से छिपी नहीं है । बढ़ती हुई मंहगाई से समाज के सभी वर्गो की कमर दूट चुकी है। अभी हाल में हरैया से त्रयंबक नाथ पाठक व गौर से महेश सिंह के समाजवादी पार्टी में शामिल होने से जनपद में सपा और मजबूत स्थिति में आ गयी है बात यहीं नहीं रुकी भाजपा समर्थित ब्लाक प्रमुख बहादुरपुर राम कुमार खुद भाजपा की नीतियों से आहत होकर सपा में आस्था व्यक्त करते हुए सपा की सदस्यता ग्रहण कर लिया । पत्रकारों से बात करते हुए अतुल चौधरी ‘ कवीन्द्र ‘ ने बताया कि समाजवादी पार्टी प्रदेश में भाजपा के खिलाफ बिकल्प के रूप में पेश आ रही है आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता पुनः माननीय अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाह रही है और प्रदेश में सपा की ही सरकार बनेगी ।

Post a Comment

0 Comments