बस्ती,डा0 वी0के0 वर्मा ने किया केयर मेडिकल सेन्टर का उद्घाटन
रविवार को होम्योपैथ के वरिष्ठ चिकित्सक एवं जिला चिकित्सालय में आयुष चिकित्साधिकारी डा. वी.के. वर्मा ने भीटी मिश्र में लाइट केयर मेडिकल सेन्टर का उद्घाटन किया। कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में उचित दर पर जीवन रक्षक औषधियों की उपलब्धता आवश्यक है जिससे लोगों की संकट मंें जान बचाया जा सके। प्रायः ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को औषधियां प्राप्त करने में असुविधा होती है।
उद्घाटन अवसर पर प्रोपराइटर डा. एस.के. वर्मा ने आगन्तुकों, अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्य रूप से डा. आर.डी. वर्मा, डा. सलमान अंसारी, मो. अहमद, डा. अतुल श्रीवास्तव, डा. महेन्द्र, महन्थराम वर्मा, वीरेन्द्र चौधरी के साथ ही क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
उद्घाटन अवसर पर प्रोपराइटर डा. एस.के. वर्मा ने आगन्तुकों, अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्य रूप से डा. आर.डी. वर्मा, डा. सलमान अंसारी, मो. अहमद, डा. अतुल श्रीवास्तव, डा. महेन्द्र, महन्थराम वर्मा, वीरेन्द्र चौधरी के साथ ही क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments