बस्ती के अस्पतालों में वेक्टरजनित रोगों से निपटने की है पूरी व्यवस्था


बस्ती

वेक्टरजनित रोगों जेई, एईएस, फाइलेरिया, मलेरिया, चिकुनगुनिया तथा कालाजार के इलाज की समुचित व्यवस्था जिला अस्पताल, ओपेक कैली अस्पताल तथा सीएचसी/पीएचसी पर है। यह जानकारी प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने दी। उन्होंने बताया कि बुखार प्रारम्भ होते ही निकट के सरकारी अस्पताल में इसकी जांच कराकर इलाज करावें। इसके साथ ही डेंगू से बचाव के लिए घर में तथा आस-पास पर्याप्त सफाई रखें।

प्रभारी डीएम ने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए मच्छरों के पनपने के श्रोत को समाप्त किया जाना आवश्यक है। जहां पर एकत्र पानी को तत्काल नहीं हटाया जा सकता, वहॉ एन्टीलार्वा का छिड़काव कराया जाय। डेंगू से बचाव के लिए घर के अन्दर कूलर, फ्रीज, गमले, पूराने टायर, टूटे-फूटे वर्तन में पानी न जमा होने दें। बुखार होने पर एंबुलेन्स 108 का उपयोग करें। जिले में कुल 35 एंबुलेन्स 108 की है। मच्छर से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें। डेंगू का मच्छर एडीज दिन में काटता है इसलिए दिन में भी फुल शर्ट पैंट पहने।

Post a Comment

0 Comments