बस्ती,पैकोलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेवटा गाँव के कोटेदार के लड़के से मारपीट में चार अभियुक्त हुए गिरफ्तार
पैकोलिया थाना क्षेत्र के रेवटा में मारपीट के बाद इलाज के दौरान हुई युवक के मौत की घटना में पुलिस चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जिसमें अरुण कुमार दूबे पुत्र स्व बालमुकुंद निवासी ग्राम रेवटा हरिशरन शुक्ल थाना पैकौलिया जनपद बस्ती, अनिल कुमार शुक्ल पुत्र सुभाष शुक्ल निवासी ग्राम रेवटा खड़क बहादुर शाही थाना गौर जनपद बस्ती, सुनील मिश्रा पुत्र अमरनाथ मिश्र निवासी ग्राम रेवटा खड़क बहादुर शाही थाना गौर जनपद बस्ती,राजेश दूबे पुत्र तिलकराम दूबे निवासी ग्राम पटखौली थाना गौर जनपद बस्ती शामिल है। यह जानकारी सीओ हरैया शेषमणि उपाध्याय ने दी।
रिपोर्ट , राजेन्द्र कुमार
Post a Comment
0 Comments