कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने को हुई मॉकड्रिल



कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने को हुई मॉकड्रिल

बस्ती,सोनूपार

कोविड की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा इकाई के पीआईसीयू वार्ड व एल-वन कोविड अस्पतालों में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। शासन स्तर से मलेरिया विभाग के जेडी डॉ. अशोक यादव को बस्ती जिले का नोडल नामित किया गया था। उन्होंने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था के साथ ही सीएचसी कप्तानगंज का भी निरीक्षण किया।

जिले के एल-वन अस्पतालों के लिए अलग-अलग जिला स्तरीय अधिकारियों को तैनात किया गया था। सीएचसी मुंडेरवा में एसीएमओ डॉ. एफ हुसैन, सीएचसी मरवटिया में डॉ. सीएल कन्नौजिया, सीचसी भानपुर में डॉ. सीके वर्मा व सीएचसी दुबौलिया में डिप्टी सीएमओ डॉ. एके गुप्ता को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। यहां पर कोविड से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही अधिकारियों ने अपनी मौजूदगी में मॉकड्रिल भी कराया। मुख्य आयोजन मेडिकल कॉलेज में हुआ

Post a Comment

0 Comments