रामजानकी मार्ग पर हादसे में दो ममेरे भाइयों की मौत
कलवारी,बस्ती
रामजानकी मार्ग पर दुबौलिया थानांतर्गत पायकपुर चौराहे के पास बुधवार की शाम हुए हादसे में दो ममेरे भाइयों की मौत हो गई। शाम करीब साढ़े छह बजे बाइक सवार दोनों युवक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा गिरे थे। हादसे में दोनों को बेहद गंभीर चोट आई। सूचना पर पुलिस के साथ परिवारीजन भी मौके पर पहुंच गए। दोनों युवकों को कलवारी सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कलवारी थाना क्षेत्र के उमरिया निवासी पप्पू (27) पुत्र छेदी दुबौलिया थानांतर्गत देईडीहा गांव स्थित अपने मामा रामशंकर उर्फ मंहगू के घर आया हुआ था। बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम मामा का बेटा सोनू (28) उसे बाइक से उमरिया छोड़ने के लिए जा रहा था। अभी दोनों बाइक से रामजानकी मार्ग पर पायकपुर चौराहे के पास पहुंचे थे कि तभी उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई।
Post a Comment
0 Comments