इलाज व दवा के नाम पर 1.44 लाख हड़पे
बस्ती
कोतवाली पुलिस ने इलाज व दवा के नाम पर एक लाख 44 हजार रुपये हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पिकौरा शिवगुलाम मालवीय रोड निवासी अशोक सिंह ने तहरीर में बताया है कि एक चैनल के माध्यम से बीमारी का इलाज करने का प्रचार देख उन्होंने दिए गए फोन नंबर पर किसी पंकज सिंह भदौरिया नाम के व्यक्ति से संपर्क किया।
आरोप है कि इस शख्स ने उनकी बीमारी के इलाज व दवा के लिए कई बार में कुल 1.44 लाख रुपया खाते में मंगवाया। लेकिन फिर भी उन्हें दवा नहीं भेजी गई। बाद में फोन उठाना भी बंद कर दिया और धोखाधड़ी कर रुपया हड़प लिया। पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 व 406 के तहत केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।
Post a Comment
0 Comments