बस्ती,कंपोजिट स्कूलों के हेडमास्टरों को अब देने होंगे सवालों के जवाब
बस्ती
कम्पोजिट विद्यालयों में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की कक्षाएं ही एक परिसर में संचालित करने की व्यवस्था बनाई गई है। इस दायरे में जिले के करीब तीन सौ परिषदीय स्कूल को संविलियन का दर्जा मिला है। प्राइमरी व उच्च प्राइमरी को एक साथ संचालित करने में आ रही विभिन्न विषमताओं को दूर करने के लिए विभाग ने पहल की है।
इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी इन एजुकेशन (आईएएसई) प्रयागराज स्तर से कम्पोजिट विद्यालयों में स्कूल नेतृत्व क्षमता संवर्द्धन कार्यक्रम की योजना तैयार की गई है। इसकी मदद से विद्यालय की चुनौतियों का समाधान कर प्रत्येक कम्पोजिट विद्यालय की कार्यात्मक प्रणाली को सुचारू रूप से सही दिशा में ले जाना है। इस कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण में आईएएसई प्रयागराज ने कम्पोजिट विद्यालयों से संबंधित जानकारी एकत्र करने के लिए एक सर्वेक्षण शुरू किया है।
Post a Comment
0 Comments