मीडिया पर आईटी के छापे के खिलाफ गरजी आप, बताया आपातकाल
जिलाध्यक्ष रामयज्ञ निषाद ने कहा कि प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रदर्शन का आह्वान किया था। आम आदमी पार्टी इस कार्रवाई को सरकारी गुंडागर्दी करार देते हुए इसके खिलाफ आंदोलन छेड़ चुकी है। इस प्रकरण में एक ट्वीट करके संजय सिंह ने कहा था कि भाजपा का अंत तय है “विनाश काले विपरीत बुद्धि।’ भारत समाचार के प्रमुख व वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र सिंह के घर और ऑफिस पर इनकम टैक्स का छापा मारा गया है। यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर करारा प्रहार है। यूपी की जनता आदित्यनाथ और बीजेपी दोनों को सबक सिखाएगी।
जिलाध्यक्ष रामयज्ञ निषाद ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह की अपील के मुताबिक जिले के कार्यकर्ताओं ने पूरे जोर-शोर से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के खिलाफ सत्ता की इस कार्रवाई का विरोध जताया है। हमने एकस्वर से इसे आपातकाल बताया है। इस प्रदर्शन के दौरान रामनाथ गौतम, रामसूरत चौधरी, तिलकराम चौधरी, पीसी पांडे, अशोक श्रीवास्तव, आनंद राजपाल, महिला विंग की जिला अध्यक्ष किरन यादव, फिरदौस अहमद सईद अख्तर, अर्चना कुमारी, निशा देवी, प्रविन्द्र चौधरी, जनकराज, शेषनाथ चौधरी, चंदन तिवारी, उमेश शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment
0 Comments