84 कोसी परिक्रमा मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग 227 बी घोषित होने के बाद अतिक्रमण की सूची बनाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

बस्ती ,जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के सर्वे के लिए उप जिलाधिकारी हर्रैया तथा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देशित किया है।

उल्लेखनीय है कि 84 कोसी परिक्रमा मार्ग को भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 227बी घोषित किया गया है। इसके निर्माण के लिए सर्वे कराए जाने की आवश्यकता होगी। इस संबंध में मंत्रालय के अधिकारियों ने जिलाधिकारी से भेंटकर आवश्यक जानकारी दिया है। 84 कोसी परिक्रमा मार्ग का लगभग 40 किलोमीटर हिस्सा बस्ती जिले में पड़ता है।

 

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि पूरे परिक्रमा मार्ग का राजस्व विभाग एवं मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से सर्वे किया जाए। इसमें बीच में पड़ने वाले वन क्षेत्र, सकरी मार्ग, अतिक्रमण आदि का सूची तैयार किया जाएगा ताकि मार्ग का निर्माण कराते समय किसी प्रकार की बाधा न हो। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधीक्षण अभियंता शैलेंद्र यादव ने बताया कि मखौड़ा धाम से घाघरा नदी पर एक पुल भी बनाया जाएगा।

जिलाधिकारी ने संयुक्त सर्वे के लिए उप जिलाधिकारी हर्रैया सुखबीर सिंह को निर्देशित किया है।

इस अवसर पर सीआरओ नीता यादव, डिप्टी कलेक्टर राजेश सिंह तथा सहायक अभियंता पीके राय भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

1 Comments

  1. Beginners particularly love this game because of its simplicity. If you call you'll first have to undergo the usual steps of attending to the proper department, which might take a couple of minutes. When we 소울카지노 spoke to the reps they were all very pleasant, and so they managed to resolve our points immediately. You only have to confirm your account and then they might help you out along with your points.

    ReplyDelete