बस्ती,पुलिस ने मुठभेड़ में 6 अन्तर्जनपदीय असलहा तस्करों को धर दबोचा

हर्रैया/बस्ती ।स्वाट टीम प्रभारी विकास यादव, स्थानीय थाना प्रभारी निरीक्षक बिन्देश्वरी मणि त्रिपाठी की संयुक्त टीम के साथ बुधवार को बदमाशो से हुए मुठभेड़ में 6 अन्तर्जनपदीय असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। यह मुठभेड़ मुखबिर की सूचना पर हर्रैया विशेषरगंज सड़क पर राष्ट्रीय राजमार्ग से महज 250 मीटर दूर बेलाडे शुक्ल गांव के पास हुई। पुलिस ने तस्करों के कब्जे व निशानदेही पर भारी मात्रा में असलहा व कारतूस बरामद किया। तस्करों की पहचान अखिलेश शर्मा (21) पुत्र रामचन्द्र शर्मा निवासी महदेवा थाना पैकवलिया, राजन तिवारी उर्फ राजनाथ तिवारी (24) पुत्र अमरनाथ तिवारी निवासी नथउपुर थाना हरैया, राहुल सिंह उर्फ अमिताभ सिंह (26) पुत्र शेष कुमार सिंह निवासी भैरोपुर थाना पैकोलिया, राजू पाठक (24) पुत्र राम चन्द्र पाठक निवासी सकरदहा टोला मटिहनिया थाना हरैया, विनय भाष्कर सिंह (23) पुत्र हरि शंकर सिंह निवासी एकडंगी थाना हरैया तथा विशाल सिंह (20) पुत्र रामकृष्ण सिंह निवासी मुरादीपुर थाना हरैया के रूप में हुई है। पूछताछ से ज्ञात हुआ है कि अभियुक्ततों का एक संगठित गिरोह हैं। इनके द्वारा आस पास के जनपदो में लोगो को अवैध शस्त्र एवं कारतूस का विक्रय किया जाता है। अभियुक्तों ने कबूल किया है कि उनके द्वारा पूर्व में कई अपराधियों से अवैध असलहा क्रय विक्रय किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से दो अदद पिस्टल देशी 32 बोर व दो जिन्दा कारतूस 32 बोर, एक अदद तमंचा 32 बोर व एक अदद कारतूस जिंदा 32 बोर, दो अदद तमंचा 315 बोर व तीन जिन्दा व 5 खोखा कारतूस 315 बोर,
एक तमंचा 303 बोर व दो जिन्दा कारतूस 303 बोर,
5 तमंचा 12 बोर व दो कारतूस जिन्दा 12 बोर, एक डिस्कबर, एक स्पेलेंडर व एक TVS रेडान सहित तीन बाइक बरामद किया गया है। आवश्यक कार्यवाही के बाद अभियुक्तों को न्यायालय बस्ती के समक्ष पेश किया गया

Post a Comment

0 Comments