कोरोनारोधी वैक्सीन की 28 हजार डोज मिली तो शुरू हुआ क्लस्टर टीकाकरण


कोरोनारोधी वैक्सीन की 28 हजार डोज मिली तो शुरू हुआ क्लस्टर टीकाकरण

बस्ती

कोविड टीकाकरण के लिए प्रस्तावित कलस्टर कार्यक्रम ने सोमवार को रफ्तार पकड़ी। शासन को जिले को 28 हजार से ज्यादा कोविशील्ड टीके का डोज आवंटित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में कुल 38790 डोज उपलब्ध है। सभी ब्लॉकों के एमओआईसी को कलस्टर टीकाकरण कार्यक्रम के तहत गांवों में कार्यक्रम संचालित करने को कहा गया है। कलस्टर टीकाकरण कार्यक्रम के तहत कई गांव को मिलाकर एक कलस्टर तैयार किया जाता है। ब्लॉकों से माइक्रोप्लॉन तैयार कर पहले ही जिले को भेजा जा चुका है। हर ब्लॉक में 15-20 बूथ बनाए गए है। सोमवार को कम से कम 13 हजार लोगों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित है।

जिला अस्पताल में रही सबसे अधिक भीड़

जिला अस्पताल में सोमवार को सुबह 10 बजे ही टीका लगवाने वालों की भारी भीड़ जमा हो गई। वेरीफिकेशन काउंटर पर तीन लाइन लगाकर लोग अपने-अपने रजिस्ट्रेशन का वेरीफिकेशन करवा रहे थे। टीकाकरण के लिए दो बूथ किए गए। दोनों सेंटरों के बाहर टीका लगवाने वालों की सुबह से भीड़ रही। लोग दो लाइन लगाकर टीका लगवाने के लिए एक-एक कर अंदर आते रहे। यहां पर स्टॉफ नर्स नीरज चौधरी सहित अन्य एएनएम टीकाकरण में सहयोग कर रही थीं।

Post a Comment

0 Comments