बस्ती,कोविड टीकाकरण : तीन दिन टीका लगाने को मिली महज 14 हजार डोज


कोविड टीकाकरण : तीन दिन टीका लगाने को मिली महज 14 हजार डोज

    बस्ती

टीके की कमी कोविड के कलस्टर टीकाकरण कार्यक्रम में बड़ी रूकावट बनी हुई है। रविवार को जिले को कुल 14 हजार डोज कोविशील्ड का आवंटित हुआ है। स्टेट के अधिकारियों की ओर से जिले के जिम्मेदारों से स्पष्ट रूप से कह दिया गया है कि इसी टीके में तीन दिन टीकाकरण कार्य चलाना है। अगर अतिरिक्त व्यवस्था होगी, तभी टीके की मात्रा बढ़ाई जा सकती है। पहली जुलाई से जिले में कलस्टर टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया जाना था। पर्याप्त मात्रा में टीका न मिलने से योजना कागजों तक सिमट कर रह गई है।

शनिवार को जिले में कुल 5800 टीका शेष बचा था। इसमें से 4242 डोज खर्च हो गया था। केवल 1558 डोज विभिन्न सीएचसी/पीएचसी के स्टॉक में बचा हुआ है। रविवार को शासन की ओर से 14000 डोज कोविशील्ड का और आवंटन किया गया है। जिला मुख्यालय स्थित जिला स्तरीय कोविड वैक्सीन स्टोर में टीका पहुंचने के बाद इसका वितरण ब्लॉकों को कराया जा रहा था। सीएचसी/पीएचसी के प्रभारियों से कहा जा रहा है कि वह उपलब्ध स्टॉक को इस तरह खर्च करें, जिससे तीन दिनों तक टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा सके। अगर स्टेट से और टीका मिलता है, तो उन्हें अतिरिक्त डोज उपलब्ध कराई जाएगी, वरना इसी में तीन दिनों तक काम चलाना होगा।

Post a Comment

0 Comments