ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक से बदमाशों के द्वारा की गई लूट की घटना
हर्रैया - छावनी थाना क्षेत्र के टूटी भीटी से विक्रमजोत मार्ग पर बंजरिया गाव के पास जन सेवा केन्द्र के संचालक अर्जुन प्रसाद ने SBI चपिलाव से 128000 और बजरंगबली फिलिंग स्टेशन से 83000 रुपए लेकर जन सेवा केन्द्र नगरा बदली के लिए निकले थे कि रास्ते में पहले से ही घात लगाकर बैठे हुए तीन बदमाशों ने बंजरिया गाव के पास स्प्लेंडर मोटर साइकिल से पीछा करके रोक लिया और फिर रुकते ही तीनों बदमाशों ने मिलकर एक ने मोटर साइकिल की चाभी निकाल लिया और दूसरे ने कट्टे की बट से अर्जुन प्रसाद के सिर पर प्रहार किया जिससे वह घायल हो गये और फिर तीनों ने मिलकर रुपए से भरा हुआ बैग छीन लिया और फिर तीनों बदमाशों ने मोटर साइकिल पर बैठ कर दुभरा निर्वहन संपर्क मार्ग से फरार हो गये सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची छावनी पुलिस और पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर छान बीन मे पुलिस जुट गई है |
Post a Comment
0 Comments