जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव : कुर्सी के साथ ही सियासी ‘वजूद की भी लड़ाई
बस्ती। जिला पंचायत बस्ती के अध्यक्ष पद के लिए भाजपा और सपा आमने-सामने है। दोनों ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। नामांकन भी दाखिल हो चुका है। जीत के लिए ‘साम, दाम, दंड, भेद, का खेल शुरू हो चुका है। एक तरफ सत्ता पक्ष है तो दूसरी तरफ विपक्ष। देखना है कि कौन किस पर भारी पड़ता है। लेकिन इन सबसे इतर विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद जिला पंचायत का यह चुनाव पक्ष-विपक्ष के क्षत्रपों का वजूद भी तय करेगा। तय करेगा कि कौन किंग मेकर है और कौन एक विशेष बिरादरी का नेतृत्वकर्ता बना रहेगा या बनेगा।
भाजपा ने नगर सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन संजय चौधरी को प्रत्याशी बनाया है तो जवाब में सपा ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र चौधरी पर दांव लगाया है। हालांकि दोनों पार्टियों के पास ‘अन्य जिला पंचायत सदस्य भी हैं। लेकिन चर्चा है कि एक रणनीति के तहत दोनों ने अपना विशेष प्रत्याशी घोषित किया है। दोनों जिले में बाहुल्य विशेष बिरादरी को अपने पक्ष में करना चाहते हैं। ताकि भविष्य के चुनावों में उनकी लगाम उनके पास रहे।
Post a Comment
0 Comments