बस्ती,रुधौली पुलिस ने कोविड-19 के उल्लंघन में विभिन्न धाराओ के अंर्तगत चालान कर वसूला जुर्माना


पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दिपेन्द्र नाथ चौधरी के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी रुधौली धनंजय सिंह कुशवाहा के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक रुधौली शिवाकान्त मिश्र के नेतृव में रुधौली पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 05.06.2021 को बीट अधिकारी द्वारा अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सरकारी भवनो पर अपना मोबाइल नंबर अंकित कराते सम्भ्रान्त व्यक्तियों के मीटिंग कर उनको जागरूक किया जा रहा है एंव क्षेत्र में पड़ने वाले सहज़ जन सेवा केंद्र मिनी बैंको के संचालकों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु निर्देशित करते क्षेत्र में पड़ने वालोंं बैंको की सघनता से चेकिंग की गयी एवं कोविड-19 के

नियमोगाइडलाइन्स का उल्लंघन करने वाले (सार्वजनिक जगहों पर अथवा घर से बाहर मास्क,गमछा,रुमाल, न पहननें वाले) एव तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालो के विरुद्ध कार्यवाही कर 55 व्यक्तियों से कोविड-19 में चालान कर रुपए 16300 जुर्माना वसूल किया गया व MV Act के अंतर्गत 80 वाहनों के विरुद्ध चालान कर 97000 रुपए समन शुल्क किया गया

Post a Comment

0 Comments