बस्ती, रुधौली पुलिस लॉक डाउन के पालन में एक्टिव
बस्ती यूपी।
लॉकडाउन पालन कराने मे एक्टिव दिखी रूधौली पुलिस दो दुकानदारों पर लाँकडाउन पालन न करने पर दर्ज हुआ मुकदमा।
थाना प्रभारी निरीक्षक रूधौली शिवकांत मिश्रा ने कस्बे मे लाँकडाउन का उल्लंघन कर रहे राजेन्द्र गुप्ता, व प्रमोद उमेश गारमेंट्स के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा।
दोनो दुकानदार के खिलाफ धारा 188,270 व 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम व महामारी एक्ट के तहत पंजिकृत हुआ मुकदमा।
दोनो दुकानदार दुकान खोलकर बेच रहे थे समान बार बार चेतवानी देने के बाद पुलिस ने किया कार्यावाही।
Post a Comment
0 Comments