डीपीआरओ ने 38 सफाई कर्मचारियों का वेतन रोका


डीपीआरओ ने 38 सफाई कर्मचारियों का वेतन रोका

डीएम के निर्देश पर सफाई व सेनेटाइजेशन न करने वाले 38 सफाई कर्मियों का वेतन डीपीआरओ ने रोक दिया है। कप्तानगंज के यह 38 सफाई कर्मी डीपीसी राजा शेर सिंह व विष्णुदेव नाथ तिवारी की जांच में अनुपस्थित पाए गए थे।

डीपीआरओ ने जिन सफाई कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है उसमें तिलकपुर के प्रेमप्रकाश, लोहरौली की विजयलक्ष्मीण, जगेसर के गयादीन, बढ़नी के लालमणि, महुआ मिश्र की रंभा चौधरी, खजुहा की शकीरूनिंशा, गौरा की मिथिलेश, बट्टूपुर के राघवेंद्र, बगही तिवारी की शकुन्तला, बसुआपार के रमेश कुमार चौधरी, खजुरिया मिश्र की शीला देवी, तिनपेड़िया के फूलचंद्र, खजुरिया श्रीनेत के सालिकराम, थन्हवापुर के राम विलास, गोपियापार के लालजी, मलिहा के हेमंत कुमार, दुबौली मिश्र के अजय कुमार चौधरी, दुबौली मिश्र की सकीला खातून और वीरेन्द्र कुमार, हरिवंशपुर की तारा देवी, मंझरिया के राजेश्वरी, रामगढ़ उर्फ कठार के रामू, अकलाखोर के विश्वनाथ, पायकपुर के विनोद कुमार, सर्रैया मिश्र के घनश्याम, रमदेईया के धीरेन्द्र कुमार, बनकटा मिश्र के रामजनक, विशुनपुरा के रामतेज, भीटी के राम सुरेश, दुधौरा के रामललित, कटरी के सतिराम, तमोलीपुर के रणविजय, परसा के सत्येन्द्र तिवारी व राजेन्द्र प्रसाद, अंडूपुर के मुकेश कुमार मिश्र व कृष्णावती शामिल हैं

Post a Comment

0 Comments