यूपी, पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह पंडित सिंह कोरोना से संक्रमित, हालत गंभीर होने के बाद लखनऊ के अस्‍पताल में भर्ती



कोरोना पाजटिव आए पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह पंडित सिंह की हालत इस वक्त बेहद गंभीर बताई जा रही है। उन्हें पहले लखनऊ में भर्ती कराया गया था कुछ सुधार के बाद यहां लाकर एससीपीएम हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां अचानक हालत बेहद गंभीर होने पर फिर लखनऊ शिफ्ट किया गया है।

परिजनों के मुताबिक सांस लेने में दिक्कत आ रही है और वेंटिलेटर पर है। उनके स्वास्थ्य को लेकर सभी यहां ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं। बुधवार रात पुत्र सूरज सिंह ने दूरभाष पर बताया कि चिकित्सकों के अनुसार हालत ठीक नहीं है। बता दे कि इससे पहले भी पूर्व मंत्री दो बार कोरोना पाजटिव आ चुके हैं। यहां सपाईयों के अलावा पूरा जिला पंडित सिंह के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिये प्रार्थना कर रहे हैं।

कोरोना से बेकाबू हो रहे हालात 

दिन पर दिन बेकाबू हो रहा कोरोना रोजाना नया रिकॉर्ड बना रहा है। यूपी में कोरोना ने अब तक की सबसे लंबी छलांग लगाई है। बुधवार को यूपी में कोरोना के 33214 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 24 घंटे में कोरोना से 187 लोगों ने दम तोड़ दिया। प्रदेश में कोरोना दिन पर दिन भयावह होता जा रहा है। एक तो कोरोना ऊपर से अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के चलते लोगों में खौफ पैदा होता जा रहा है। यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में एक दिन पहले दो लाख 25 हजार 269 सैंपल्स की जांच की गई थी। जब तक प्रदेश में 3,88,92,416 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस समय दो लाख 42 हजार 265 एक्टिव केस हैं। अब तक 6,89,900 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। संक्रमण से अब तक प्रदेश में 10 हजार 346 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर को दे़खते हुए अब तक 93,76,419 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। वहीं 1769611 लोगों को दूसरी डोज भी दी गई है। 

Post a Comment

0 Comments