प्रधान प्रत्याशी व समर्थकों की पुलिस से मारपीट

हर्रैया - पैकोलिया थाना क्षेत्र के चोरखरी गांव के कठौआ पुरवा में मंगलवार रात प्रधान पद के प्रत्याशी और उसके समर्थकों ने पुलिस के साथ मारपीट की। 50-60 लोगों ने एसओ समेत पुलिस कर्मियों को दौड़ा लिया। भागकर उन्हें जान बचानी पड़ी। पुलिस ने देर रात एसओ और क्लस्टर मोबाइल के दरोगा की तहरीर पर अलग-अलग दो मुकदमे दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
एसओ धर्मेंद्र कुमार तिवारी की ओर से दी गई तहरीर में बताया है कि वह मय हमराही और क्लस्टर मोबाइल टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण करते हुए चोरखरी गांव पहुंचे।जहां गांव के सुधीर कुमार वर्मा, शेषराम वर्मा आदि कुछ लोग आदर्श आचार संहिता और महामारी एक्ट के उल्लंघन के संबंध में बातचीत होने लगी। इसी बीच उक्त लोगों ने पुलिस के साथ गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू हो गए। इसी बीच प्रधान पद प्रत्याशी तुलसीराम वर्मा और उनके 40-50 समर्थक पहुंच गए। सभी ने पुलिस पर हमला बोल दिया। पुलिस टीम को भगाकर जान बचानी पड़ी। पुलिस के वाहन में भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने दोनों मुकदमों में 15 नामजद समेत 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट, तोड़फोड़, सरकारी कार्य में बाधा, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन, कोविड महामारी एक्ट के उल्लंघन सहित दर्जन भर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एसपी आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक आरोपियों की तलाश की जा रही है।
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
            हर्रैया से
Mo - 9838003741

Post a Comment

0 Comments