बस्ती, युवक पर पेट्रोल डालकर जलाने वाला गिरफ्तार
बस्ती, युवक पर पेट्रोल डा बस्ती (उ. प्र.)। शहर के कोतवाली क्षेत्र में एक युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगा देने के मामले में पुलिस ने आरोपी को चौबीस घण्टे में गिरफ्तार कर लिया है। मामला शहर से सटे जखनी गांव का है।
उक्त गांव निवासी मोहित पाण्डेय पुत्र अखिलेश पाण्डेय के ऊपर सोलह अप्रैल को इसी गांव के सर्वेश चौरसिया उर्फ इक्का पुत्र मोती ने मामूली विवाद में पेट्रोल से भरा बोतल डालकर माचिस से आग लगा दिया। परिणामस्वरूप इक्कीस वर्षीय मोहित का पैर, पीठ व पेट जलकर जख्मी हो गया। इस सम्बन्ध में अखिलेश पाण्डेय पुत्र स्व. दुर्गा प्रसाद पाण्डेय ने सर्वेश उर्फ इक्का पुत्र मोती चौरसिया के विरूद्ध मु. न. 136 / 21भादवि. की धारा 326 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनोज कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में उ.नि. योगेन्द्र कुमार व हे. कां. स्वामीनाथ भाष्कर ने सर्वेश चौरसिया (30) पुत्र मोतीलाल चौरसिया निवासी जखनी थाना कोतवाली बस्ती को गिरफ्तार कर लिया है।
Post a Comment
0 Comments