बाहर से आने वाले यात्रियों की करायी जायेगी कोविड-19 जांच,डीएम


 

बस्ती। घघौआ पुलिस चौकी के स्थान पर विक्रमजोत के अंतर्गत रामजानकी तिराहा छावनी बाजार में बाहर से आने वाले यात्रियों की कोविड-19 की जांच कराई जाएगी। उक्त जानकारी जिला अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दिया है। इस संबंध में संशोधित आदेश जारी करते हुए उन्होंने कहा है कि इस कार्य के लिए तैनात नोडल अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी तत्परता पूर्वक अपना कार्य संपादित करेंगे।
विकास भवन प्रांगण में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि दिल्ली में लॉक डाउन हो गया है ऐसी स्थिति में काफी लोगों के जिले में आने की संभावना है। सभी लोगों का कोविड-19 की जांच कराया जाना आवश्यक है ताकि अन्य लोगों को उसके संक्रमण से बचाया जा सके। उन्हों ने कहा कि ट्रेन से आने वाले लोगों के लिए बभनान एवं बस्ती रेलवे स्टेशन पर जांच टीमें लगाई गई हैं।
उन्होंने निर्देश दिया है कि प्रत्येक गांव एवं मोहल्लों में तैनात निगरानी समितियां सक्रियता से प्रवासी लोगों की पहचान करें तथा उनकी कोरोना की जांच कराये। 20 अप्रैल को बस्ती रेलवे स्टेशन पर 80 यात्रियों में एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला था। इसी प्रकार घघौवा में 47 में 04 व्यक्ति पॉजिटिव मिले। बभनान रेलवे स्टेशन पर 37 यात्री उतरे परंतु उसमें कोई भी पॉजिटिव नहीं मिला। उन्होंने निर्देश दिया है कि छावनी तिराहा, बभनान एवं बस्ती रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की सूची ब्लॉकवार डीपीआरओ को उपलब्ध कराई जाएगी जिसे वे निगरानी समिति को उपलब्ध कराएंगे और ऐसे व्यक्तियों की नियमित निगरानी की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कोरोना पॉजिटिव अनट्रेस्ड लोगों को ट्रेस करने के लिए विशेष जोर दिया है। इसके लिए उन्होंने तहसीलवार राजस्व निरीक्षक तथा लेखपाल की ड्यूटी लगाया है जो कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में तैनात ईपिडिमियोलॉजिस्ट उमेश से प्रतिदिन अनट्रेस्ड लोगों की सूची प्राप्त करके ट्रेस करेंगे तथा इसकी सूचना व्हाट्सएप पर अथवा कमांड सेंटर के नंबर 05542-245672 पर उपलब्ध कराएंगे। ऐसे लोगों को ट्रेस करके होम आइसोलेशन या एल-1 हॉस्पिटल में अविलंब भेजे जाने के लिए उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है।
जिलाधिकारी ने कहा है कि वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण बढ़ने के कारण मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जिसके लिए होम आइसोलेशन एवं एल-1 अस्पताल में भर्ती मरीजों का फीडबैक लिया जाना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए उन्होंने एनसीडी क्लीनिक बस्ती, हरैया, परसरामपुर, मुंडेरवा में तैनात विवेक श्रीवास्तव, अविनाश सिंह, अमित सिंह, योगेंद्र शर्मा, श्रीमती पूजा सिंह की ड्यूटी विकास भवन स्थित कमांड एवं कंट्रोल सेंटर में लगाया है, जो मरीजों से फीडबैक प्राप्त करेंगे। प्राप्त फीडबैक के आधार पर संबंधित एमओआईसी अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि ओपेक कैली अस्पताल मे गंभीर प्रकृति की बीमारियों वाले संक्रमित व्यक्ति तथा गर्भवती महिलाओं को भर्ती किया जाएगा। अन्य सामान्य मरीजों को कोविड-19 एल-1 अस्पताल मुंडेरवा, शेल्टर होम, दुबौलिया सीएचसी तथा भानपुर स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय में भर्ती किया जाएगा। वर्तमान समय में कैली में सभी बेड फुल चल रहे हैं। उन्होंने यहां भर्ती संक्रमित मगर सामान्य प्रकृति के मरीजों को पचपेडिया रोड स्थित शेल्टर होम में शिफ्ट करने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने प्रवासी लोगों की जांच पर विशेष बल दिया है। समीक्षा में उन्होंने पाया कि गौर ब्लाक में 1035 में से 268, बनकटी में 403 में 181, बस्ती सदर में 335 में 64 तथा रामनगर में 813 में 411 प्रवासी लोगों की जांच हो पाई है। उन्होंने शत-प्रतिशत प्रवासियों की कोविड-19 की जांच पूरी करने का निर्देश दिया है।
बैठक में सीएमओ डॉ० अनूप कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नंदकिशोर कलाल, एसडीएम आनंद श्रीनेत, डॉ० सीके वर्मा, परियोजना निदेशक कमलेश सोनी, जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, कृषि अधिकारी संजेश श्रीवास्तव, बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला, टीपी गुप्ता, सुधीर यादव, डीपीएम राकेश पांडे, खंड विकास अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments