फिर सक्रिय होगा एकीकृत कमांड सेंटर, नियंत्रण कक्ष

बस्ती। कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए डीएम सौम्या अग्रवाल ने सीएमओ कार्यालय में एकीकृत कमांड सेंटर और नियंत्रण कक्ष सक्रिय करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिया है।
उन्होंने कहा है कि पूर्व की तरह कोविड-19 की जांच बढ़ाई जाए। नागरिकों से अपील की है कि वे घर से बाहर कम से कम निकलें। घर से निकलने पर मास्क अवश्य लगाएं। बिना प्रशासनिक अनुमति कोई जुलूस अथवा सार्वजनिक कार्यक्रम संभव नहीं हो सकेगा। स्वास्थ्य विभाग को कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश देते हुए टीकों की बर्बादी को रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि बाहर प्रदेशों से आने वाले लोगों की कोविड जांच अवश्य कराई जाए।
जांच रिपोर्ट आने तक ऐसे लोग अपने घर में क्वारंटाइन रहेंगे। रिपोर्ट पाजिटिव आने पर उन्हें एल-1 हास्पिटल में भर्ती कराया जाएगा। उन्होंने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सैंपलिंग और जांच की संख्या बढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैं। कहा कि जिले में प्रतिदिन 800 व्यक्तियों की आरटीपीसीआर का लक्ष्य निर्धारित है।
निर्देश दिया है कि प्रत्येक दिवस में सभी अधीक्षक 50 आरटीपीसीआर और 60 एंटीजन जांच सुनिश्चित करें। पाजिटिव पाए गए व्यक्ति के संपर्क में आए 25 से 30 लोगों का 48 घंटे के भीतर जांच कराई जाए। इन्फ्रारेड थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर का इस्तेमाल करते हुए लक्षण युक्त लोगों की पहचान की जाए। डीएम ने होली पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। कहा है कि किसी प्रकार का जुलूस निकालने, कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रशासन की अनुमति अनिवार्य है। आयोजन के दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने सभी के लिए मास्क लगाना तथा सेनेटाइजर की व्यवस्था भी करनी होगी।
जुलूस या सार्वजनिक कार्यक्रम में 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति तथा 10 साल से छोटे उम्र के बच्चों तथा गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों को प्रतिभाग न करने दिया जाए। डीएम ने कहा कि कक्षा आठ तक के सभी निजी और सरकारी विद्यालय 31 मार्च तक बंद रहेंगे। मेडिकल तथा नर्सिंग कॉलेज छोड़कर अन्य शिक्षण संस्थान 25 से 31 मार्च तक बंद रहेंगे, पर जहां परीक्षा हो रही है, वह यथावत होगी।
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
            हर्रैया से
Mo.-9838003741

Post a Comment

0 Comments