सड़क हादसे में चीनी मिलकर्मी की मौत,लिपिक थे अजीत
दुबौला, बस्ती : वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के सिकटा गांव के निकट सड़क हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। दिवंगत बभनान चीनी मिल में लिपिक के पद पर कार्यरत थे।
देवरिया जिले के खुखुंदू सलेमपुर निवासी 56 वर्षीय अजीत राय पुत्र बेनीमाधव राय बभनान चीनी मिल में छह वर्ष से लिपिक के पद पर कार्यरत थे। बुधवार की रात जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय बस्ती से काम निपटा वापस बाइक से मिल स्थित आवास पर जा रहे थे। सिकटा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक दूसरे बाइक से उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल अजीत को स्थानीय लोगों जिला अस्पताल भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार नहीं होने पर चिकित्सक ने उन्हें मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। वहां से स्वजन किसी न्यूरो सर्जन के पास ले जा रहे थे,इसी बीच उनकी मौत हो गई। मिल प्रबंधन के अधिकारियों ने गोरखपुर पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम करवाया। अजीत के परिवार में मां, पत्नी और दो बच्चे है। सभी उनके साथ मिल स्थित आवास पर रहते थे।
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
हर्रैया से
Mo. -9838003741
Post a Comment
0 Comments