शिकायत करने पर घर में घुसकर पीटा

शिकायत करने पर घर में घुसकर पीटा
बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर अभद्रता, अश्लील फोटो वायरल करने की शिकायत करने पर घर में घुसकर पीटने का मामला प्रकाश में आया है।
आरोप है कि सोशल मीडिया पर फर्जी आइडी बनाकर सम्मान को ठेस पहुंचाया गया। उसके महिला ने तहरीर देकर चार आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कराया है।
आरोपितों में एक महिला भी शामिल है। आरोप है कि जितेंद्र, योगेंद्र, गिरिजा प्रसाद व संगीता ने घर में घुसकर पीटा और सामान तोड़ दिया। एसएचओ सोनहा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि चारों पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments