छत की कुंडी से लटकता मिला मजदूर राम किशन का शव

हर्रैया - कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजाजोत के कुसमौर गांव में बुधवार को एक 20 वर्षीय मजदूर का शव छत में पंखे की कुंडे से लटका मिला। कप्तानगंज पुलिस शव को कब्जे में लेकर स्वजनों और गांव के अन्य लोगों से पूछताछ की।

कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कुसुमौर गांव निवासी रामकिशन पुत्र काशीराम अपने तीन भाइयों में मझला था। वह तीन दिन पूर्व मैंगलोर कर्नाटक से कमाकर लौटा था। मंगलवार की रात भोजन करने के बाद कमरे में अकेले सोने चला गया। बुधवार की सुबह साढ़े सात बजे उसकी माता उर्मिला देवी चाय पीने के लिए उसको जगाने पहुंची तो कमरे का नजारा देखकर चिल्लाने लगीं। उनकी आवाज सुनकर स्वजन के अलावा पास पड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गए। कमरे में रामकिशन का शव रस्सी के सहारे लटक रहा था। मौजूद लोगों ने शव को नीचे उतारकर चारपाई पर रख दिया। मृतक के हाथ पर कई जगह ब्लेड मारने का निशान भी थे। घटना की जानकारी कप्तानगंज पुलिस को दी गई। प्रभारी थानाध्यक्ष विनय पासवान ने बताया प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है | पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से अस्पट होगा मामला |  तीन दिन पहले बैंग्लोर से घर आया था राम किशन |

रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा

            हर्रैया से

मो. --9838003741

Post a Comment

0 Comments