जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीणा ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण

बस्ती - जिलाधिकारी बस्ती श्रीमती सौम्या अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीणा ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया है | वहां पर पहुँच कर उन्होंने सभी बैरको के कैदियों से मुलाकात करते हुए बैरको मे रखे हुए सामानों की तलासी ली और फिर महिला कैदियों से भी मुलाकात करते हुए उनके ब्यवस्था का जायजा लिया और फिर वहा से निकलते समय कहा कि आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए सभी पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है आने जाने वालों के साथ - साथ उनके साथ सामानों की भी तलासी ठीक से होनी चाहिए और इस बढ़ते हुए कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए नियमो का पालन किया जाना चाहिए |
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
           हर्रैया से
Mo. -9838003741

Post a Comment

0 Comments