मेधा के पदाधिकारियों ने मुठभेड़ की जांच की मांग उठाई
बस्ती - परशुरामपुर क्षेत्र में पुलिस से हुई मुठभेड़ को मेधा पार्टी ने फर्जी बताया है। इस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीनदयाल त्रिपाठी ने पीड़ित परिवार के साथ डीएम दफ्तर पहुंचे और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है | ज्ञापन में लिखा गया है कि परशुरामपुर थाने की पुलिस और स्वाट टीम ने दीपक शुक्ल, अमित शुक्ल निवासी ग्राम ढढौआ मेहनिया थाना छपिया, जनपद गोंडा तथा सूरज चौबे निवासी ग्राम चांदा चौबे पोस्ट रघवापुर थाना पैकोलिया को 13 मार्च को दिल्ली के मोहन गार्डन से जबरिया उठा लिया। इसके सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध हैं। आवश्यकता पड़ने पर उसे जांच अधिकारियों को उपलब्ध कराया जाएगा।आरोप लगाया कि पुलिस ने कहानी रची और फर्जी मुठभेड़ दिखाकर मनमानी कार्रवाई की। मेधा के मंडल अध्यक्ष अंकेश पांडेय ने बताया कि यदि समुचित कार्रवाई न हुई तो 31 मार्च को प्रेस क्लब में बैठक कर संघर्ष की रणनीति तय की जाएगी। इस दौरान अनिल कुमार चौबे, आलोक शुक्ल, अनमोल शुक्ल, विकास त्रिपाठी, प्रमोद पांडेय, देवेश पांडेय, मनमोहन तिवारी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
हर्रैया से
Mo. -9838003741
Post a Comment
0 Comments