कप्तानगंज में दुकान में आग लगने से अफरा-तफरी
कप्तानगंज (बस्ती)। थाना क्षेत्र के वॉयरलेस चौराहे पर स्थित एक रेडीमेड गारमेंट शॉप में शनिवार की रात आग लग गई। इससे अफरा-तफरी मच गई।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पुलवामा गांव निवासी अरविंद कुमार की कस्बे में वायरलेस चौराहे पर रेडीमेड गारमेंट शॉप है। अरविंद देर शाम दुकान बंद कर घर चले गए। उसके कुछ देर बाद दुकान से धुआं, फिर आग की लपटें उठने लगी।
आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और घटना की जानकारी दुकान के मालिक को दी गई। जब तक अरविंद दुकान पर पहुंचते, तब तक आग काफी बढ़ चुकी थी। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
रिपोर्टर:- रवि कसौधन
Post a Comment
0 Comments