दो एडीओ पंचायत सहित 45 कर्मचारियों का वेतन रोका

बस्ती : जिले के दो विकास खंडों के एडीओ पंचायत और 43 सचिवों का एक दिन का वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई जिला पंचायत राज अधिकारी ने बुधवार को की।विकास भवन सभागार में डीपीआरओ विनय कुमार सिंह ने विकास खंड हर्रैया, विक्रमजोत, परशुरामपुर, कप्तानगंज और दुबौलिया के एडीओ पंचायत व ग्राम पंचायत सचिवों की एक विशेष बैठक बुलाई थी। सामुदायिक शौचालय निर्माण की समीक्षा के लिए आयोजित इस बैठक में उन सचिवों को बुलाया गया था जिनके प्रभार वाली ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य 80 फीसदी से नीचे थे बैठक में विकास खंड दुबौलिया, परशुरामपुर व कप्तानगंज तथा विक्रमजोत के 45 कर्मी अनुपस्थित रहे, जिसमें परशुरामपुर के एडीओ पंचायत अवधेश व कप्तानगंज के सहजराम शामिल हैं। इन सभी का एक दिन का वेतन बाधित किये जाने का निर्देश दिया गया। जिन सचिवों का वेतन रोका गया है उनमें विकास खंड कप्तानगंज के बाल्मीक, कमलेश शाह, मंजू यादव, नरोत्तम प्रसाद, प्रियंका यादव,रामजस वर्मा, रवि प्रकाश पांडेय, शेष राम दिवाकर, सुमन देवी तथा योगेंद्र नाथ द्विवेदी, विकास खंड दुबौलिया के अमित प्रकाश, अरुण कुमार यादव, आशुतोष पाल, राघवेंद्र प्रताप सिंह, राजेश कुमार पाण्डेय, संदीप चौधरी, सत्येंद्र चौधरी, सत्येन्द्र कुमार चौधरी, शिवकुमार लाल, विनय कुमार शुक्ला तथा विवेकानंद, विकास खंड विक्रमजोत के अनूप कुमार मिश्र, अर्चना वर्मा, आरती सिंह, अवधेश जायसवाल, ब्रिजेश यादव, कौशल कुमार सोनकर, प्रतीक शुक्ला, राजमंगल दुबे, शैलेंद्र त्रिपाठी तथा सूरज पांडेय, विकास खंड परसरामपुर के अबरार अहमद, अशोक कुमार गौतम, देवकीनंदन, दिनेश कुमार, गिरिजेश कुमार, कमलेश सिंह, मो0 शकील, रामसहाय, राम रोहित, संतोष कुमार, तौफीक अहमद तथा वीरेंद्र कुमार शामिल है।

Post a Comment

0 Comments