प्रतिनिधिमंडल ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबोधित 17 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

दिनांक 22.3. 2021 को विभिन्न शिक्षक समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबोधित 17 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में प्रमुख रूप से सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों के लेखा विवरण के साथ जीपीएफ का अंतिम भुगतान समारोह पूर्वक किए जाने, कंपोजिट ग्रांट का उपभोग हो जाने के बाद भी प्रधानाध्यापकों पर दबाव डालकर वायरिंग तथा अन्य कार्य कराए जाने, शिक्षकों की ड्यूटी पंचायत निर्वाचन में उसी ब्लॉक में लगाए जाने, नवनियुक्त शिक्षकों की वेतन सूची अविलंब निर्गत किए जाने होली पर्व के दौरान वार्षिक परीक्षा स्थगित करने, एकल व बंद प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित करने पदोन्नति हेतु वरिष्ठता सूची का प्रकाशन, प्रोन्नत वेतनमान की लंबित समस्या का निराकरण चयन वेतनमान एसीपी की पत्रावलियों का अविलंब निस्तारण, मृतक आश्रित पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया तथा वेतन व पेंशन पत्रावलियों का निस्तारण करने की मांग की गई प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री सुरेश सिंह, मंडल अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह ,जिला अध्यक्ष अशोक कुमार पांडे ,महामंत्री अजीत तिवारी ,कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह ,राजेश मिश्र ,मनोज शर्मा श्याम नारायण चतुर्वेदी ,असगर अली, देशराज सिंह ,सुशील कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तत्काल पटल प्रभारियों को समस्या निस्तारण हेतु पत्र जारी करने का निर्देश दिया।

Post a Comment

0 Comments