हर्रैया -SDM नन्द किशोर कलाल ने दो बड़े बकायेदारों को डाला राजस्व हवालात मे


हर्रैयाा SDM नन्द किशोर कलाल बड़े बकाएदारों से राजस्व वसूली को तहसील प्रशासन सख्त हो गया है। शनिवार को दो बकायेदारों को पकड़ कर तहसील के हवालात में बंद करने से खलबली मच गई।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नंद किशोर कलाल ने पिछले दिनों राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए तेजी लाने का निर्देश दिया था। उसके बाद नायब तहसीलदार निखिलेश कुमार ने चिह्नित 10 बड़े बकायेदारों पर नकेल कसते हुए शनिवार को दो लोगों को पकड़ कर राजस्व हवालात में डाल दिया।
अमीन बृज विहारी वर्मा ने बताया कि बेलभरिया निवासी सीताराम का कुल सात लाख सत्तर हजार रुपये सेंट्रल बैंक से ट्रैक्टर लोन का बकाया है। कई बार नोटिस देने के बाद भी जमा नहीं किया।लोन लिया ट्रैक्टर भी बेच दिया।
चौरी निवासी सुनील का भी करीब दो लाख नब्बे हजार का बकाया सेंट्रल बैंक का है। दोनों को अमीन कपिल देव सिंह, सुरेंद्र पांडेय ने नायब तहसीलदार के साथ हिरासत में लेकर तहसील के हवालात में डाल दिया। सीताराम के दूसरे ट्रैक्टर को भी कब्जे में लिया है।
रिपोर्टर प्रदीप कुमार वर्मा
          हर्रैया से
मो. -9838003741

Post a Comment

0 Comments