हर्रैया -एंटी रोमियो टीम ने कई विद्यालयों व बाजार मे चलाया मिशन शक्ति अभियान |
हर्रैया - एंटी रोमियो टीम ने पंडित रामलाल रामकिशोर पाण्डे इंटर कालेज और अन्य कालेजों मे मिशन शक्ति अभियान की जानकारी दी साथ ही वालिकाओ को 112 , 108 आदि नम्बरों की जानकारी दिया तथा बाजार व अन्य जगहों पर अनावस्यक घूम रहे मचकुलो को हिदायत दिया और उनसे भी पूछताछ की |
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
हर्रैया से
मो. --9838003741
Post a Comment
0 Comments