पंचायतवार आरक्षण प्रक्रिया कल से होगी शुरू, 15 मार्च को जारी होगी फाइनल लिस्ट, जानें पूरा शेड्यूल

पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू हो जाएगी। एक मार्च तक फाइनल कर आपत्ति मांगी जाएगी। फाइनल आरक्षण 15 मार्च को जारी होगा। इसको लेकर जिलों के विकास भवन में ट्रेनिंग दी गई। कानपुर में डीआरडीए के परियोजना निदेशक केके पांडेय, डीसी मनरेगा एके सिंह और डीपीआरओ कमल किशोर ने आरक्षण को लेकर कार्यशाला में ट्रेनिंग ली। उन्होंने 10 ब्लॉक के नोडल अधिकारी, खंड विकास अधिकारी और दोनों एडीओ को अहम जानकारी दी। डीपीआरओ कमल किशोर ने बताया कि एक ब्लॉक में नोडल मिलाकर चार अफसर तैनात रहेंगे। उनको आरक्षण प्रक्रिया पूरी करने की हर जानकारी दे दी गई है। उनको पूरा डॉटा समेत अन्य ब्योरा दिया गया हैं। आरक्षण प्रक्रिया की लगातार मॉनीटरिंग होगी। सभी ब्लॉकों को हर सुविधा मुहैया करा दी गई है। 

शामली जिले में आरक्षण को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में किया गया। आयोजित बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सम्पन्न कराये जाने हेतु समस्त खण्ड विकास अधिकारी/सहायक विकास अधिकारी एंव कम्प्यूटर ऑपरेटरों को प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (वार्डो)के आवंटन एंव आरक्षण के संबंध में शासनादेश के अनुसार जारी समस्त बिन्दुओं पर पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा ने अवगत कराया कि विकास खण्ड स्तर से ग्राम पंचायत सदस्यों/क्षेत्र पंचायत सदस्यों एंव ग्राम प्रधानों के पदों के आरक्षण एंव आवंटन में सर्वप्रथम अनुसूचित जनजातियों की स्त्रियों/अनुसूचित जनजातियां/अनुसूचित जातियों की स्त्रियों/अनुसूचित जातियां/पिछड़े वर्ग की स्त्रियां/पिछड़े वर्ग ओर स्त्रियों के क्रम में पदो का आवंटन किया जायेगा तथा इसी क्रम में आरक्षण की प्रक्रिया अपनायी जायेगी।


Post a Comment

0 Comments